संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के पीईईओ बड़वल अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अणंदो का खेड़ा में कक्षा पांच एवं कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओं को उपरना एवं श्रीफल भेंट करके विदा किया गया। कार्यक्रम में परीक्षा में अच्छे अंक लाने के नुस्खे बताए गए। इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुखदेव मीणा, व्याख्याता मदन सिंह शेखावत, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवती लाल मीणा, सुश्री साक्षी मोगरा, लोकेश कुमार मीणा, जय सिंह मीणा, हेमराज मीणा, सोनू बानू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाध्यापक भगवती लाल मीणा ने आभार जताया।
Discussion about this post