टोंक। जिला क्षेत्र के किसानों को उर्वरक ईफको डी ए पी ईफको यूरिया टोंक जिले में नहीं मिलने से परेशान किसानों द्वारा दिनांक 20 सितम्बर सोमवार को क्रय- विक्रय सहकारी समिति टोडा रायसिंह, का गेट बंद कर ताला लगा दिया गया व सभी किसान धरने पर बैठ गए। जिनके साथ किसान नेता रतन खोखर कि अगुवाई में किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। उसके बाद सभी किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम टोडा रायसिंह एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट- बंशीलाल धाकड़ राजपुरा छोटी सादड़ी
Discussion about this post