प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान के निर्देश अनुसार रठांजना थाना पुलिस गरीबों व बेसहारा के लिए मसीहा बनी हुई है। थाना अधिकारी हेमन्त अहिर ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार नव वर्ष के उपलक्ष में राठांजना थाना क्षेत्र की बरड़िया पंचायत के सामन्तपुरा गाव में गरीब बच्चों को बिस्किट व फल बांटे गए बिस्किट व फल वितरण के बाद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई और बच्चो को पढ़ने के लिए दिशा निर्देश भी दिया गया। वही एक बार फिर से पुलिस का मानवीय चेहरा देखा गया।
Discussion about this post