संवाददाता राकेश शर्मा के साथ रामसिंह मीणा
बढ़ीसादडी। नगरपालिका द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2022 रविवार को गणगौर की विधिवत रूप से स्थापना नगर के झालामन्ना चौराहे पर की गई नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा द्वारा गणगौर का पूजन किया गया। उक्त अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मुस्तफा अली बोहरा द्वारा बताया गया कि गणगौर के उपलक्ष्य में रविवार को गणगौर की स्थापना एवं दिनांक 4 अप्रैल 2022 सोमवार को रात्रि 8 बजे से झालामन्ना चौराहे पर विशाल भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है, जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक एवं स्टार प्लस वॉइस ऑफ इण्डिया विजेता सुमित सैनी एवं आशा वैष्णव द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। नगरवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने की अपील की गई। इस अवसर पर हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद दिलीप चौधरी एवं पार्षदगण विनोद कुमार कण्ठालिया, राजेश जारोली, सुनील सिंह चौहान, देवीलाल मीणा, सुनील कुमार पितलिया, भंवरलाल रेगर, राजेन्द्र सिंह गहलोत, नवीन सोनावा, धनपाल मेहता, अनिल चौहान, बद्रीलाल सेन, सुरेश लौहार व पार्षद मनोज साहू, मनोनित पार्षद अमृतलाल कण्ठालिया, धनराज साहू एवं नगरपालिका के कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।
Discussion about this post