संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
चित्तौड़गढ़। रामेश्वर जाट सीहपुर होटल आर आर को चित्तौड़गढ़ जिला जाट महासभा के जिला अध्यक्ष के पद् पर प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने जाट समाज के पक्ष में काम करने के लिए समाज सेवा करने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष की नियुक्ति दी है उसके लिए कई लोगों ने बधाइयां दी है और आशा व्यक्त की है की आप जाट समाज की सेवा में रामेश्वर अच्छा काम करेंगे समाज में व्याप्त कुरीतीयां बंद करायेगें समाज सुधार में अच्छे विचारों को प्राथमिकता देंगे
बधाई देने में प्रतापगढ़ जाट महासभा के जिला अध्यक्ष रामनारायण झाझरिया, चित्तौड़गढ़ भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष लेहरू लाल जाट, सिहपुर गांव के समझदार जाट समाज के रामेश्वर जाट, मदन जाट, उदयराम, कानू सिंह, रतन, कालू, देवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, बालू जाट, कालूराम जाट, बिठूजा भोले राम जाट, मदन जाट गुर्जर के साथी लोगों ने बधाई दी और होटल आर आर के कर्मचारियों ने भी अपने मालिक को बहुत- बहुत बधाइयां दी और जाट समाज के बहुत सारे गांव से फोन पर भी बधाइयां आ रही है यह जानकारी प्रतापगढ़ जिला जाट महासभा जिलाध्यक्ष रामनारायण झाझरिया ने दी।
Discussion about this post