बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
डूंगरपुर। श्री राधा कृष्ण गौशाला वमासा में दिनांक 25 दिसम्बर शनिवार को कृषक स्नेह गोष्ठि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 30- 35 कृषकों ने भाग लिया। जिसमे डूंगरपुर- बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़ के किसानों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक गौरीशंकर कटारा ने कृषक रुचि समूह निर्माण, विभागीय जानकारी दी। साथ ही मुख्य अतिथि उद्यान विभाग के सहायक निदेशक परेश पंडया द्वारा उद्यान विभाग की योजनाएं, जैविक खेती की उपयोगिता व अन्य जानकारी दी गई। गौशाला संयोजक वीरेंद्रसिंह द्वारा गौआधारित खेती, देसी गाय पालन का महत्व आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आगंतुक कृषकों द्वारा अपने जैविक खेती के अनुभव साझा किए गए। साथ ही अनुराग रावल व मन्दार अवचार द्वारा खेती में मार्केटिंग तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की गई। संचालन व आभार कृषि पर्यवेक्षक हर्षद पंडया द्वारा किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र परमार, गुमानसिंह वालाई, सीताराम धाकड़, मांगीलाल बम्बोरी, विजयपालसिंह सिसोदिया, युध्वीरसिंह, राजेश जैन, अशोक मेहता व अन्य उपस्थित थे।
Discussion about this post