बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
चित्तौड़गढ़। क्षेत्र के ग्राम फाचर सोलंकी में चल रही धाकड़ लक्ष्मीलाल ठन्ना द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के दूसरे दिवस दिनांक 31 दिसम्बर शुक्रवार को कथा प्रवक्ता स्वामी यज्ञ मणि जी महाराज सकरानी वाले ने दिए प्रसंगों के साथ कथा कही भगवान शिव और पार्वती के चरित्र को माध्यम बनाकर के स्वामी जी ने गृहस्थ जीवन पर प्रकाश डाला और कथा के माध्यम से जनता जनार्दन को यह अवगत कराया कि माता सती की तरह नारी को हट नहीं करनी चाहिए।
भक्त ध्रुव चरित्र के माध्यम से गुरु जी ने यह बताया की मनुष्य ईश्वर को प्राप्त करना चाहता है तो कोई दुर्लभ बात नहीं है भक्त ध्रुव ने 8 वर्ष की अवस्था में ही तप करके भगवान को प्राप्त कर लिया था। साथ ही अपने भजनों से कथा का रसास्वादन करवाया।
Discussion about this post