संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
निंबाहेड़ा। कनेरा घाटा क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ स्थल श्री बीसंती माताजी मंदिर पर नवरात्रि मे चार दिवसीय मेले का शुभारम्भ बुधवार से होगा। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष गीतालाल पचोरिया ने बताया कि आयोजन को लेकर मेला समिति अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं मंदिर समिति अध्यक्ष कालूराम बंधु के मुख्य आतिथ्य मे बैठक का आयोजन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आयोजन समिति के आकाश मेष ने बताया कि मेले का शुभारम्भ बुधवार सायंकाल पूज्य संतो के सानिध्य मे होगा, उसके पश्चात रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।
भजन संध्या के प्रभारी उंकारलाल बीर एवं लीलाशंकर बीर ने बताया कि मेले मे प्रथम दिन भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक हीरालाल राव द्वारा भजनो की प्रस्तुतिया दी जायेगी। मेले में दूसरे दिन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी जाएगी कार्यक्रम प्रभारी गोपालदास बैरागी एवं नंदकिशोर मेघवाल ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, युगल नृत्य सहित देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाओ की प्रस्तुतिया दी जाएगी।
मेले मे तीसरे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, कार्यक्रम प्रभारी रंगलाल धाकड़ एवं निर्भयराम पचोरिया ने बताया कि कवि सम्मेलन मे प्रसिद्ध कवियों द्वारा प्रस्तुतिया दी जायेगी। बैठक मे उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल पचोरिया, नितिन जैन, प्रहलाद बम्बोरिया, पुरण बीर, हरीशंकर जोशी, कुंजबिहारी सेन, विजेंद्र सुथार, रामनारायण बीर, गोरीलाल सुथार, भेरूलाल पचोरिया, सुशील जायसवाल, आदर्श गर्ग सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discussion about this post