संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
निंबाहेड़ा। कनेरा घाटा के बीसंती माता जी मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर मंदिर समिति एवं मेला समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति मे खोले गये भण्डार से एक लाख निन्यानवे हजार चौरानवे रुपये निकले। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष कालूराम बंधु, उपाध्यक्ष फूलचंद पचोरिया, सचिव रमेशचंद्र भाटी, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा, नन्दलाल बीर, कैलाशचंद्र शर्मा, बालकिशन पचोरिया, मेला समिति अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष गीतालाल पचोरिया, उपाध्यक्ष रंगलाल धाकड़, नीतिन जैन, ओकरलाल बीर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discussion about this post