Nimbaheda news rajasthan
संवाददाता राकेश शर्मा के साथ बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
निंबाहेडा। क्षेत्र के रावलिया गांव के खेत पर किसान नेता सोहनलाल आंजना के साथ आयोजित धुणी चौपाल में बुजुर्गो से हुई चर्चा, सभी ने 500 धुणियो तक गांव गांव जाने वाले अभियान की सराहना की, बता दे कि देश में पहली बार धुणी चौपाल अभियान चल रहा है जिसमें आम लोगों के कई मुद्दे सामने आ रहे है, बुजुर्गो ने धुणी पर आंजना के साथ चर्चा में कहा कि देश में संसकार्युक्त शिक्षा के बिना अधूरा है सबका जीवन, आने वाली पीढ़ी आज की शिक्षा से मशीन बनती जा रही है। सेवानिवृत्त अध्यापक श्रीलाल सुखवाल ने सुझाव देते बताया कि सेवानिवृति के बात जरूरत से ज्यादा पेंशन देने से देश बर्बाद होता चला जाएगा इस पर सरकार को संशोधन करना चाहिए, उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुवे बताया कि मै 1962 में नौकरी पर लगा उस समय 80 रुपया महीना मिलता था, 1999 में जब रिटायर्ड हुआ उस समय 11700 रुपए मिलते थे और आज सेवानिवृत्ति के बाद 80 साल की उम्र में पेंशन के रूप 42 हजार तनख्वाह मिलरही है ये देश के साथ न्याय नहीं है, ऐसे तो देश बर्बाद होता चला जाएगा इसमें भी सबके लिए सुधार किया जाए।
Discussion about this post