रिपोर्ट- बंशीलाल धाकड़ राजपुरा
छोटी सादड़ी। दिनांक 24 सितम्बर 2021 शुक्रवार को आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन ग्राम देवली ग्राम पंचायत मानपुरा जागीर सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र बंबोरी पंचायत समिति छोटी सादड़ी में आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कृष्ण कुमार द्वारा खरीफ फसलों जैसे सोयाबीन मक्का उड़द इत्यादि में पौध संरक्षण उपचार एवं सहायक कृषि अधिकारी विकास कुमार शर्मा द्वारा खरीफ फसलों की पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी एवं जिप्सम का कृषि में महत्व और अजोला घास का दुग्ध उत्पादन में महत्व की जानकारी और कृषि पर्यवेक्षक दुर्गालाल बेरवा द्वारा जैविक खेती एवं कृषि विभाग द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि यंत्रों पर अनुदान, पौध सरंक्षण यंत्र पर अनुदान की जानकारी, राधेश्याम धोबी द्वारा पीएमएफबीवाई योजना के शिकायत नंबर टोल फ्री नंबर 1800102 4088 के बारे में और कृषि पर्यवेक्षक बाबूलाल जणवा द्वारा रबी फसलों में बीजों उपचार एवं उससे पूर्व तैयारी के बारे में प्रगतिशील कृषक मांगीलाल जणवा द्वारा अपने कृषि फार्म पर जैविक खेती एवं उससे उत्पाद की मार्केटिंग से जैविक उत्पाद का दोगुना लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कृषक गोष्टी में लगभग 100 प्रगतिशील किसान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Discussion about this post