Pratapgarh news। संवाददाता राकेश शर्मा
चित्तौड़गढ़। भारतीय अफीम किसान विकास समिति प्रतापगढ़ वह भारतीय किसान यूनियन प्रतापगढ़ ने मिलकर दिनांक 9 मार्च बुधवार को राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को वह मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को अलग- अलग ज्ञापन दिए।
ज्ञापन में मांग की गई की दिनांक 8 मार्च मंगलवार को प्रतापगढ़ जिले में भारी ओलावृष्टि की बारिश हुई जिससे अफीम की फसल में भारी नुकसान हुआ डोडे टूट गए अफीम के पत्ते टूट गए अफीम में अधिक नुकसान हुआ अभी अफीम में चिरा लगाने का काम चल रहा है इसी बीच बारिस से डोडे टूट गए व दूध धूल गया वह अन्य फसलों में भी बहुत नुकसान हुआ इसबगोल, अलसी, गेहूं, चना बहुत सारी फसलों में जो खेत में कटी हुई पड़ी थी उसमें अंकुरण हो गया और खड़ी गेहूं टूट गए उसके लिए आज प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर के सामने धरना देकर ज्ञापन दिए गए धरने की अध्यक्षता दूल्हे सिंह आंजना ने की मुख्य अतिथि रामनारायण झाझरिया, मोहनलाल कुमावत व विशिष्ट अतिथि भगवान सिंह सिसोदिया, गोपीलाल मीणा, राधेश्याम राजौरा, कालू मीणा, राजेंद्र पाटीदार, कंवरलाल गुर्जर, निरंजन कुमावत, भेरूलाल पाटीदार, रूपलाल कुमावत, गोपाल यादव वह अन्य 50 किसान उपस्थित हुए व मांग की गई की गिरदावरी कराई जावे नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी जावे वह गत वर्ष खरीफ की फसल में सोयाबीन वह मक्का का प्रतापगढ़ जिले में करीब 80% नुकसान था मगर किसी भी किसान को मुआवजा और बीमा कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना के द्वारा राजस्थान सरकार के द्वारा कहीं पर भी एक पैसा नहीं दिया गया जिसके लिए किसानों को बड़ा दुख है कि हमारी सरकार हमारी क्यों नहीं सुन रही है यदि हमारी सुनवाई नहीं हुई भारतीय किसान यूनियन वह भारतीय अफीम किसान विकास समिति के द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार भारत सरकार और राजस्थान सरकार होगी जय जवान जय किसान।
Discussion about this post