डूंगला। भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्य प्रदेश के बैनर तले डूंगला टू बड़ीसादड़ी तक सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कम से कम संख्या और संविधान प्रशासन के आदेश निर्देशों की पालना के अनुरूप गणतंत्र दिवस पर किसानों ने आर्थिक आजादी यात्रा निकाली जिसमें संपूर्ण कर्ज मुक्ति पढ़ेगा इंडिया तो ही बढ़ेगा इंडिया मेक इन इंडिया मेड बाय किसान नारों के साथ डूंगला उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया तत्पश्चात बड़ीसादड़ी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उपखंड अधिकारी बड़ीसादड़ी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय, प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन के जरिए बताया गया कि संपूर्ण कर्ज मुक्ति और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून जल्दी से जल्दी पारित किया जाए। अफीम खेती की नीति का पांच सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें 1997-98 से 2021 तक विभिन्न कारणों से काटे गए सभी अफीम पट्टे बहाल किया जाए और नए अफीम पट्टे भी दिया जाए। अफीम का मूल्य ₹25000 प्रति किलोग्राम और थोपा गया मार्फीन नियम समाप्त कर औसत के आधार पर अफीम पट्टे दिए जाए। ए सी बी के द्वारा पकड़े गए भ्रष्ट अधिकारियों का नारको टेस्ट कर किसानों से लूटा हुआ पैसा वापस लौटाया जाए। डोडा चूरा को नशा नहीं के बराबर होता है क्योंकि चीर लगी डोडा चूरा में नशा की मात्रा नहीं के बराबर होती है उसको 8/29 धारा समाप्त की जाए और यदि नहीं हो सके तो डोडा चुरा को एनडीपीएस एक्ट से हटाकर आबकारी विभाग में दिया जाए। उपरोक्त में सरकारी विभाग को किसी भी प्रकार का संशय शंका आशंका विरोधाभास की स्थिति है तो 2008 से संघर्ष कर रहे हैं संघर्षी किसानों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय से 5 मिनट ही सही नारकोटिक्स विभाग की जमीनी हकीकत पर चर्चा करने का समय दिलाया जाए। राजस्थान मध्य प्रदेश के किसान प्रतिनिधियों के साथ किसान पुत्र शिक्षक संरक्षक मांगीलाल मेघवाल बिलोट, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह वैरागी मंदसौर, अध्यक्ष नरसिंह डांगी, बड़ी सादड़ी तहसील अध्यक्ष राजाराम जाट, बाबूलाल धाकड़, गोपाल धाकड़, ओंकारलाल धाकड़, शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी भेरूलाल चिकसी, नारायणलाल मेघवाल, शंभूलाल बोहेड़ा मेघवाल जमुनालाल, शंकरलाल मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, लक्ष्मण लाल मेघवाल, करसाना किशनलाल मीणा, मांगीलाल गायरी, ओंकारलाल गायरी, मोतीलाल, नंदलाल लोहार, पंकज लोहार नई आबादी, फलासिया मीणा, शंकरलाल धाकड़, रंगलाल धाकड़, गाजन देवी देवीलाल सेन अरनिया पंथ, रामेश्वरलाल कुमावत, फुल सिंह, नानालाल रावत बिलोट, सेन अरनिया, कैलाश धाकड़, लालचंद धाकड़ दुद्धी तलाई, जगदीश धाकड़, भवानी सिंह, रामेश्वरलाल शंभूलाल गायरी, रामनिवास, गोपाल टाइगर, देवीलाल गुर्जर, भंवरलाल, रामेश्वरलाल, हीरालाल मेघवाल खेरमालिया आदि समिलित रहे।
Discussion about this post