बड़ी सादड़ी। चित्तौड़गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की जनजातियां उपयोजना क्षेत्र परियोजना के तहत हाइड्रोपोनिक्स विषय पर तीन दिवसीय संस्थागत कुषक प्रशिक्षण हुआ। जिसमे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी डा पी सी चपलोत ने किसानों से कम होती ज़मीन के कारण हाइड्रोपोनिक्स जैसी नई तकनीक का प्रयोग करने का आह्वान किया केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक राजेश जलवानिया ने हाइड्रोपोनिक्स विधि से सब्ज़ियों की खेती करने के बारे में बताया व तकनीक की कई लघु फिल्म दिखाई कृषि उपनिदेशक विस्तार डॉ शंकरलाल जाट ने भी हाइड्रोपोनिक्स के बारे में बताया पशु विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार मीणा ने वर्ष भर हरा चारा उगाने की तकनीक बताई।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post