निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार की ओर से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने के साथ ही बाहर स्थानांतरित होने वाले नामो को विलोपित व मतदाता सूची में संशोधन करने हेतु आगामी 28 नवम्बर 2021 को ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक विद्यालय व नगर पालिका क्षेत्र के हर मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम चन्द्रशेखर भंडारी ने महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित करने व सहयोग प्रदान करने के लिए मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष शिल्पा जैन एवं श्री नारी सेवा संस्थान की अध्यक्ष सिम्मी खान को बुधवार को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही एसडीएम भंडारी ने इस विशेष शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दोनों को व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व सहयोग करने की बात कही। संपर्क सूत्र- शिल्पा जैन 74258 64108, जिला अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता मानव अधिकार सुरक्षा संगठन सिम्मी खान 9928795926, अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता श्री नारी सेवा संस्थान
Discussion about this post