बड़ी सादड़ी। क्षेत्र की असावरा माता मेढ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज की धर्मशाला परिषर में कटहल का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रुघनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा एवं सुनील कुमार सोनी सुरेश कुमार सोनी भावेश कुमार सोनी दियाशी सोनी गुलाब अग्रवाल सोनी व सोनी समाज की धर्मशाला के संचालक भेरूलाल सोनी ने बाहर से आए मेहमानो को तिलक माला पहना कर स्वागत किया। साथ ही पौधों को पानी पिलाने के बारे में संकल्प लिया गया यह जानकारी सुरेश कुमार सोनी ने दी।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post