बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतिचंद जी का खेड़ा के अंतर्गत गांव रुघनाथपुरा में स्थित कालिका माता मंदिर प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें मिट्ठू सिंह द्वारा सर्वप्रथम गणपति वंदना के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया इस दौरान बोरखेड़ा गांव के भगवानलाल महाराज ने भक्ति महिमा पर कर्मों पर प्रभाव डाला साथ ही कालिका माता सत्संग में भजन प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर रुघनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा भुर सिंह चंपा सिंह भंवर सिंह मीणा मोहन सिंह मीणा कालिका माता मंदिर भोपाजी रामेश्वर सिंह मीणा आदि उपस्थित थे सत्संग भोर रात्रि तक चली जिसमें रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा की ओर से कैला व सेवफल का प्रसाद वितरण किया गया यह जानकारी भुर सिंह मीणा ने दी।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post