भैरु सिंह राठौड़
भीलवाड़ा (राजस्थान) वरिष्ठ पत्रकार एवं मुंबई हलचल के प्रधान संपादक दिलशाद एस. खान को फैशन शो में दि कलेण्डर जर्नी एवं बेस्ट एडिटर व मीडिया पार्टनर
अवार्ड के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है! बीना मालजी अभिनेत्री और मौदेल् ने ऑर्गनाइज किया हिंदुस्तान का सबसे पहला फैशन शो जिसमें LGBTQ प्लस साइज, बडी उम्र की औरतों & बच्चों ने वॉल्क किया। “द कलेन्दर् जर्नी ” प्रेजेंट्स, “द रैंप कवीन 2022”, वॉल्क फॉर इन्क्लूसिविटी सीजन 2 नामक यह शो 26 जनवरी 2022 को मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस अनोखे फैशन में, सर्व साधारण लोगों ने रैंप वॉल्क किया। 4 साल की बच्ची से लेके, 71 साल की महिला ने भी वॉल्क किया। बीना मालजी चाहती हैं कि इस शो के ज़रिये, उन लोगों का सपना पूरा हो, जिन्हें फैशन इंडस्ट्री में जगह नहीं मिलती। इस शो के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक श्री दिलशाद एह. खान थे।( Editor – Mumbai Halchal, National President patrakar sangh) बिना मालजी ओर्गनिसेर्, तान्या मालजी – शो डायरेक्टर, डॉ प्राचि वि रैज़ादा – ब्रांड अम्बस्दर्, दिव्या दत्त और एरम् फरिदि इस शो के जुरी थे। जीतने वालों को ताज और अवार्ड से नवाजा गया। LGBTQ कवीन – एलीज़ा बेनज़िर् प्लस साइज कवीन – निधि गाड़ा एजलेस कवीन- प्रोफ् रेनुका बानगर्द् किड कवीन – जान्हवी जाधव & फिट कवीन – अभिलाशा त्रिपाठी रहे। द रैंप कवीन २०२२ का खीताब् जीता असाम् से आयी, डॉ श्रीपर्ना बरुआ ने। शो स्टोपर् – तान्या मालजी शो ओपेनेर्स् रीमा बह्ल्, रीता सोअन्स् और नीरू छोप्रा का भी बड़ा योगदान रहा। गणेश श्रीनिवासन और किशोर मालजी का भी खूब योगदान रहा। बिना मालजी इस मुहिम को सारे देश में फेलाना चाहती हैं।
Discussion about this post