बड़ी सादड़ी। क्षेत्र के गांव बोरखेड़ा में दिनांक 19 सितम्बर रविवार को गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर स्थापित भगवान गणेश प्रतिमा का विधि विधान के साथ धूम धाम से विसर्जन किया गया। प्रतिमा को ट्रैक्टर पर आकर्षक झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के महिला पुरुष व बच्चो द्वारा नाचते झूमते हुए शोभा यात्रा को मुख्य मार्गो से होते हुए ढोल ढमाको के साथ निकाली गई। व ऐनिकट पर पंहुच विधि विधान व पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ विसर्जन किया गया।वही गांव राती तलाई किट खेड़ा गुदल पुर इन गांवो में भी अनंत चतुर्दशी के उद्यापन के अवसर पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओ के सिर पर कलश लेकर डीजे ढोल से गांव में भृमण किया गया जिसमें गांव के पूर्व वार्ड पंच जगनाथ सिंह मीणा जोरावर सिंह भुर सिंह मीणा रामचंद मीणा बड़ी सादड़ी के पंडित गिराज आमेटा के द्वारा अनंत चतुर्दशी उद्यापन किया गया जिसमें शिव शंकर महादेव मंदिर प्रांगण में विधि विधान के साथ, होम व हवन किया गया उद्यापन के अवसर पर आसपास गांव के महिला व पुरुष के अनंत चतुर्थी का आनन्द लिया गया जिसमें में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर अनंत चतुर्दशी का व्रत उद्यापन किया।
Discussion about this post