बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
चित्तौड़गढ़। दिनांक 30 दिसम्बर गुरुवार को ग्राम फाचर सोलंकी में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें 151 कलश 71 प्रभात फेरिया एवं अन्य कई साज बाज के साथ कलश यात्रा में भागवत भगवान नगर भ्रमण कर कथा पंडाल में पंहुचे कथा का वाचन स्वामी श्री यज्ञ मणि जी महाराज सकरानी रैयत के मुखारविंद से प्रारंभ हुआ कथा में कई भक्त एवं माता बहने सम्मिलित हुए।
धुंधकारी प्रसंग से कथा प्रारंभ हुई जो सायंकाल सुखदेव अवतार, परीक्षित जन्म पर विश्राम हुई। इसी दौरान कथा 30 दिसंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी कथा के आयोजक लक्ष्मीलाल ठन्ना एवं समस्त ग्राम वासी फाचर सोलंकी।
Discussion about this post