निम्बाहेड़ा। एकल अभियान कनेरा संच की बैठक प्रांत संस्कार प्रमुख पुष्कर कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 28 नवम्बर रविवार को श्री गोपाल कृष्ण गौशाला अनुपपुरा में संपन्न हुई।
संच प्रमुख मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि शर्मा ने पंचमुखी शिक्षा की चर्चा करते हुए ग्राम समितियों के गठन एवं वैश्विक महामारियो से बचाव हेतु जानकारी दी। अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय ने जैविक खेती, पोषण वाटिका की चर्चा करते हुए संस्कार केंद्रों के दैनिक कार्यक्रमों की जानकारी ली।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला गौ सेवा प्रमुख गोपाल कृष्ण दधीचि मदनलाल प्रजापत, रामलाल जायसवाल, शांतिलाल गुर्जर, रेखा लोहार, अंजू शर्मा, मांगीलाल भील शंकरलाल जटिया, संतोष भील, सोनू कंवर, अनीता बंजारा सहित विभिन्न गांवो के आचार्य उपस्थित थे।
(बंशीलाल धाकड़ राजपुरा)
Discussion about this post