बड़ी सादड़ी। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुघनाथपुरा के विधालय में उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत द्वारा विद्यालय का निरक्षण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी विद्यालय में बच्चों देखकर बहुत प्रसन्न हुईं और बिंदु बाला राजावत द्वारा बच्चों को जुते व मोजे दिलाने की बात कही गई जिस पर बच्चों के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक मिट्ठूलाल धाकड़ व पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा आदि उपस्थित थे।
(रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी)
Discussion about this post