बड़ी सादड़ी। एक आदर्श विद्यार्थी को प्रातः जल्दी उठ कर नित्य क्रम से निवृत होकर ब्रह्मवेला में विद्या अध्ययन करना चाहिए नित्य अपने बड़ों से एवं गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने से आयु यश और विद्या में वृद्धि होती हैं नित्य एक सेवा कार्य करते रहना चाहिए उपरोक्त, विचार रूघनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा ने दिनांक 27 नवम्बर शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले के कृषि विज्ञान केंद्र महिला प्रशिक्षण प्रभारी दीपा इंदौरिया के समक्ष बच्चो को कहे वही महिला प्रशिक्षण प्रभारी को बताया कि हमारे विद्यालय रुघनाथपुरा में बच्चों को ऊनी वस्त्र की आवश्यकता है।
जिस पर महिला प्रशिक्षण प्रभारी दीपा इंदौरिया की ओर से बच्चों को ऊनी वस्त्र तुरंत विद्यालय में उपलब्ध करवाया गया, दीपा इंदौरिया ने कहा कि आपके विद्यालय में किसी भी आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो तो हम उसे जरूर पूरा करेंगे। ऊनी वस्त्र वितरण समारोह में बड़ी सादड़ी उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत के विद्यालय में पहुंचते ही विधार्थियों ने उनका अभिवादन किया, बिंदु बाला राजावत ने विधार्थियों को बहुत- बहुत धन्यवाद दिया तथा बच्चों से मिल कर बहुत प्रसन्न हुई। रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा को बहुत- धन्यवाद दिया गया इस दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले के कृषि विज्ञान केंद्र महिला प्रशिक्षण प्रभारी दीपा इंदौरिया ने बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही प्रधानाध्यापक मिट्ठूलाल धाकड़ ने भी दीपा इंदौरिया का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post