राजस्थान। के डुगला उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती बड़वाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के अलग- अलग जगहों पर बड़ीसादड़ी नगर पालिका पार्षद धनपाल मेहता के सहयोग से क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। बड़वाई ग्राम पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गांव के जरूरतमंद करीब सौ से अधिक बच्चों को ऊनी स्वेटर व जैकेट बांटे गए। विदित रहे बड़ीसादड़ी के यह भामाशाह प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित करते हैं, बहुत से लोग अपनी राजनीतिक परिधि को ध्यान में रखते हुए कई ऐसे कार्यों को अंजाम देते हैं लेकिन इन भामाशाह का काम ही कुछ अलग है जहां जरूरतमंद बच्चे नजर आते हैं वहीं इनकी गाड़ी के ब्रेक लग जाता है चाहे वह बड़ीसादड़ी क्षेत्र हो या यहां से दूर कोई दूसरा क्षेत्र हो और यही हुआ जब दिनांक 14 दिसम्बर मंगलवार को धनपाल मेहता अपने व्यापारिक कार्य से डूंगला क्षेत्र से गुजरे तो इन्हें लगा कि क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंद बच्चे हैं जिन्हें स्वेटर की आवश्यकता है और उसी को को ध्यान में रखते हुए उन्होंने करीब 100 से अधिक बच्चों को स्वेटर व जैकेट वितरित किए, इस ठिठुरन भरी सर्दी में जब बच्चों को स्वेटर मिले तो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी वही इन बच्चों के माता- पिता सहित ग्रामीणों ने भी धनपाल मेहता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डूंगला पंचायत समिति उपप्रधान अधिवक्ता रणजीत सिंह सारंगदेवोत, रवि श्रीमाली, घनश्याम शर्मा, जीवन सिंह गौड़, रतनलाल गायरी, निर्भय सिंह, लक्ष्मण सिंह, कैलाश सिंह रावत सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post