बंसीलाल धाकड़ राजपुरा
निंबाहेड़ा। भारतीय किसान संघ तहसील इकाई की बैठक खाकलदेव महाराज मंदिर गादोला में दिनांक 31 दिसम्बर शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष सीताराम गायरी की अध्यक्षता, में जिला उपाध्यक्ष मिट्ठूलाल रेबारी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला मंत्री भंवरलाल जणवा, मोहनलाल शर्मा, जिला बीज प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। तहसील मंत्री मोहनलाल प्रजापति ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को राष्ट्रव्यापी धरना, प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के नाम लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा इसकी रणनीति हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिला मंत्री जणवा ने बताया कि प्रदर्शन हेतु सभी पंचायतों के विस्तारक तय किए गए हैं तथा आगामी दिनों में व्यापक जन जागरण किया जाएगा। इस अवसर पर राजाराम, देवीलाल गायरी, विकास कुमावत, कन्हैयालाल कुमावत, देवीलाल मीणा, महेश मीणा, अरुण मीणा, श्रीलाल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन । निंबाहेड़ा । भारतीय किसान संघ की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता
Discussion about this post