चित्तौड़गढ़। दिनांक 28 नवम्बर रविवार को एकल अभियान भाग चित्तौड़ अँचल चित्तौड़गढ़ संच अरनियाँ जोशी द्वारा ग्राम मोहठा में ग्राम समिति अध्यक्ष राजेश नाथ के मुख्य आथित्य एवं मधुसूदन पालीवाल की अध्यक्षता में बिरसामुण्डा जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर में 23 वी बार रक्तदान करने वाले रक्तदानी विक्रम सेन एवं रक्तदान में सराहनीय सहयोग के लिए परसराम भील का उपरना एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। संच प्रमुख योगेश सुथार ने बताया कि अँचल ग्राम स्वराज प्रमुख प्रह्लाद उपाध्याय ने समारोह में पँच मुखी शिक्षा की विस्तृत जानकारी दी, पौषण वाटिका लगाने, कृषकों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करने, व युवाओ में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने का आव्हान किया। इस अवसर पर आचार्य घनश्याम गर्ग ने सभी अतिथि एवं आचार्यो का आभार व्यक्त किया।
(बंशीलाल धाकड़ राजपुरा)
Discussion about this post