चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अंतिम पक्ति में बेठे वंचित लोगों तक योजनाओं को आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत की गई है इसी क्रम में ग्राम पंचायत पडेडा बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ में दिनांक 1 नवंबर को आयोजित शिविर में आये 14 वर्षीय बालक कालू पिता कन्हैयालाल मेघवाल के लिए यह शिविर किसी वरदान से कम नहीं रहा कालू पिता कन्हैयालाल मेघवाल के लिए शिविर में मानवता का अनूठा परिचय देते हुए कालू पिता कन्हैयालाल मेघवाल की झोली में सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया कालू पिता कन्हैया लाल मेघवाल कैंप में आये तो उपखंड अधिकारी सुश्री बिंदुबाला राजावत की नजर कालू मेघवाल पर पड़ी तो उपखंड अधिकारी अपनी कुर्सी से उठकर उनके परिवारों से मिले उनसे बात की तो पता चला कि कालू मेघवाल दोनों पाव से दिव्यांग है तथा उनके पास व्हील चेयर नहीं होना एवं शिविर में व्हील चेयर के लिए आवेदन करना बताया गया जिस पर उपखंड अधिकारी ने उसी समय पर प्रार्थी को व्हील चेयर उपलब्ध करवाई एवं साथ ही डेउस व सेडल भी उपलब्ध करवाया गया एवं उक्त बालक को नाश्ता भी करवाया गया उक्त शिविर में काशीराम पिता गोकुल रावत दिव्यांग लाभार्थी को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गई। अतः आज दिनांक 2 नवम्बर मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान में कार्य पूर्ण होने पर लाभार्थी ने प्रसन्नता पूर्वक राज्य सरकार एवं प्रशासन गांव के संग अभियान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरा काम हुआ सभी प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद।
रिपोर्ट – रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post