बड़ी सादड़ी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमीरामां के स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुरा में दिनांक 24 दिसम्बर शुक्रवार को समाजसेवी और भामाशाह द्वारा विद्यालय की हर गतिविधि यो का बारीक से अवलोकन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ और पत्रकार प्रदीप वैष्णव बोहेडा महुडा के ठेकेदार ब्राह्मण समाज युवा अध्यक्ष रोशन मेनारिया महुडा रुधनाथपुरा गांव के राम सिंह मीणा ने 1984, से स्थापित स्कूल की सत्र 2011 से पहले की भौतिक स्थिति और वर्तमान भौतिक स्तिथि की बारीकी से समीक्षा करते हुए महसूस किया कि अगर इरादा नेक हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है अतिथियों का ग्रामीण व संस्था प्रधान भगवत सिंह शक्तावत व शिक्षक सतपाल धाकड़ का एक ही लक्ष्य है कि मानपुरा स्कूल हर क्षेत्र में अव्वल रहे विधालय में बने गार्डन में कई किस्म के फूलों को लगाया जाकर एक विशेष बागवानी तैयार की गई अतिथियों व ग्रामीणों ने उपहरना पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया।
रिपोर्ट- रामसिंह मीणा बड़ी सादड़ी
Discussion about this post