बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
बड़ी सादड़ी। दिनांक 23 दिसंबर 2021 गुरुवार को किसान दिवस के अवसर पर वाटर पार्क भूरकिया कलां में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके संघर्ष साहस और किसानों के हितेषी विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए मुख्य अतिथि लक्ष्मण दान चारण खेड़ी, अध्यक्षता कैलाशी बाई मेघवाल भूरकिया कलां, विशिष्ट अतिथि भेरूलाल मेघवाल, निरंकारी भेरूलाल मेघवाल, चंदन मेघवाल, दशरथ मेघवाल, आशिष मेघवाल के साथ मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किसानों के देश में किसानों को आर्थिक आजादी के लिए महापुरुषों के संघर्ष साहित्य को पढ़कर महापुरुषों के रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
भारतीय अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान मध्यप्रदेश मांगीलाल मेघवाल बिलोट
Discussion about this post