बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रति चंद जी का खेड़ा के विद्यालय में प्रथम डोज का टीका लगाया गया जिसमें रघुनाथपुरा गांव के पूर्व वार्ड पंच राम सिंह मीणा ने बताया गया कि प्रथम डोज का वैक्सीन का टीका लगाया गया डॉ विश्वास खोईवाल अध्यापक भंवर लाल धाकड़ छौगा लाल गायरी पवन लाल मीणा एनएमANM लक्ष्मी देवी मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भगवती देवी मीणा आदि मौजूद थे
Discussion about this post