सहायक अभियोजन अधिकारी बनी राखी यादव

Updated: 04/12/2023 at 1:29 PM
Rakhi Yadav became Assistant Prosecution Officer

भागलपुर/ देवरिया। भागलपुर विकास खंड के नरसिंहडाड़ गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव की पुत्री राखी यादव का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के जीवन मार्ग सोफिया स्कूल में दसवीं तक हुई। इन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए,इंटर सेंट्रल अकादमी और स्नातक, परास्नातक, ला इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की। यह अपनी पढ़ाई के प्रति मेहनत और लगन से लगी रही कंपटीशन की तैयारी के लिए यह दिल्ली में रह कर प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कर सफलता हासिल कर लिया।

विकासखंड बैतालपुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

चयन की जानकारी जैसे ही गांव के लोगों व उनके परिजनों को हुई, तो खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का डाटा लगा हुआ है। उनके परिवार में लगभग सभी कहीं ना कहीं अच्छे जॉब कर रहे हैं मेहनत लगन से। इनकी छोटी बहन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रबंधक के पद पर है। इनके छोटा भाई गुरूग्राम के एक मल्टीनैशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। राखी यादव के दादा गांव के पहले पुलिस अधिकारी थे। जो सीआईडी इंस्पेक्टर से सेवानिवृत्त थे।
पूरे गांव में खुशी का माहौल है। इनकी सफलता पर इनके चाचा अवधेश यादव, जयचंद यादव,प्रेमशंकर यादव, हरेराम चौधरी,रामसकल यादव, भाई संजय यादव, राजीव यादव, शैलेन्द्र यादव, सुजीत पांडेय, दीप नारायण यादव, धर्मेंद्र यादव,सुधीर यादव, परमात्मा यादव, आकाश यादव, कृष्णमोहन यादव आदि ने बधाई दी है।

First Published on: 04/12/2023 at 1:29 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India