जन-जन तक पहुंचाए चिकित्सा का लाभ : रमापति राम
जिले के 39 सीएचओ वितरित किया गया लैपटॉप
स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सतत प्रयत्नशील है। इसी क्रम में सभी कम्यूनिटी हेल्थ आफिसरों को लैपटाप और प्रिंटर दिया गया है। वह जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं और विवरण आन-लाइन फीडिग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यह बातें मंगलवार को मुख्य अतिथि सदर सांसद रामापति राम त्रिपाठी ने सीएमओ सभागार में कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) को लैपटाप और प्रिंटर वितरण के दौरान कहीं। इस अवसर पर उन्होंने 39 सीएचओ को लैपटाप और प्रिंटर वितरित किया। सांसद ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य भारत का सपना पूरा करने के उद्देश्य से सभी को भागीदारी निभानी है । जन-जन को चिकित्सा का लाभ पहुंचाए।
बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने कहा कि लैपटाप और प्रिंटर से सीएचओ को काम आसान हो जाएगा और दक्षता भी बढ़ेगी। सभी डेटा सुरक्षित रहेगा। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों को घर के पास ही स्वस्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एंड बेलनेस सेंटर्स के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा कराई जा रही है। सभी सीएचओ अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव से करें। शत प्रतिशत सेवा देकर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराएं।सीएमओ डा. राजेश झा ने कहा कि सभी सीएचओ निष्ठा और ईमानदारी से काम करें। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय चंद , डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता सहित सीएचओ मुस्कान, नीरज सहित अन्य उपस्थित रहे।