*संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)*
रामपुरा। क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद बड़े शहरों में अक्सर सुनने में आता था कि मोटरसाइकिल पर चेन खींचने वाले चोर महिलाओं के गले से चैन व मंगलसूत्र खींचकर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते हैं लेकिन यह चोर अब शहरों से गांव की तरफ भी घटना को अंजाम देने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 जून शुक्रवार को तहसील मुख्यालय रामपुरा से घासीलाल मकवाना अपनी पत्नी के साथ गांव भदाना को जाते समय घाट पर पीछे से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उनका पीछा कर रहे थे घाट पर चढ़ते समय उन्होंने मोटरसाइकिल पास में लेकर उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गए लेकिन पीछे से आने वाले व्यक्ति ने भदाना गांव में फोन कर पूरी घटना की जानकारी गांव वालों को दी सभी गांव वालों ने अपनी सजगता दिखाकर भदाना चौराहे शंभूपुरा पर टायर बिछा कर उन्हें पकड़ लिया व दोनो शातिर चोरों की पहले जमकर पिटाई की फिर उनके बाल काट कर रामपुरा थाना 108 पर सूचना कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Discussion about this post