संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
रामपुरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कराड़िया के जगंल में दिनांक 8 जुलाई गुरुवार की देर शाम 7 बजे के करीब नाले से रेती निकालते समय ट्रेक्टर व ट्राली के बीच दबने से 35 वर्षीय युवक मोहनलाल बारेठ निवासी मोलाखेड़ी की मोके पर मौत हो गयी। घटना की जानकरी देते हुए थाना प्रभारी रामपुरा गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की ट्रेक्टर में लोड से अधिक रेत भरी थी और चढ़ाई के समय ट्रेक्टर के दोनों टायर आगे से उठ गए इसी दौरान मोहनलाल ट्रेक्टर व ट्राली के बीच दब गया और मौत हो गयी। वही दिनांक 9 जुलाई शुक्रवार की सुबह रामपुरा शासकीय अस्पताल में पुलिस ने पंचनामा बनाया व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोपा।
Discussion about this post