रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के रसड़ा थाना व स्वाट टीम जनपद बलिया पुलिस द्वारा अन्तरजनपदीय डकैत/लूटेरा/चोर व 20,000/- रुपये का इनामिया अपराधी गिरफ्तार जो थाना रामपुर जनपद मऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
लालबहादुर यादव पुत्र विन्ध्याचल यादव साकिन-छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया के घर मे घुसे अज्ञात नकाबपोष व्यक्तियो द्वारा दिनांक 13.12.2020 को समय 2 बजे रात्रि को घर मे घुसकर हाथ पैर बांधकर जेवर,गाड़ी का पेपर, बैंग व सोने चाँदी के 75000/ रुपये का कीमती जेवरात लूट के सम्बन्ध मे थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 222/2020 धारा 392/342/411/458 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था । जिसमे अभियुक्तगण 1. कमलेश कुमार राम पुत्र शिवनाथ 2. रमेश राम पुत्र बाबूलाल 3.छोटू राम पुत्र कन्हैया निवासीगण ग्राम बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चूका है । जिनके कब्जे से 5 अंगुठी, एक अदद लाकेट मंगलसुत्र, चैन 2 अदद पीली धातु का, कान का टप्स 2 पीस, कान की बाली 2 पीस दो चांदी के सिक्के दो जोड़ी पायल आदि समान बरामद हुए तथा उक्त अभियोग मे अभियुक्त सुरज प्रकाश उर्फ सुरज राम पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर निस्फी थाना रामपुर जनपद मऊ काफी समय से वांछित चल रहा था जो कि एक शातिर किस्म का डकैत/लूटेरा/चोर है तथा थाना रामपुर जनपद मऊ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है जिसकी तलाश पुलिस को भी काफी समय से थी जिसके सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय के पत्र संख्या डी0सी0आर0बी0 पु0घो0अ0/2021 दिनांक 02.02.2021 के अनुसार 20,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया डॉ0 विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व वांछित तथा इनामिया अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय श्री एस. एन. वैस के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश उपाध्याय द्वारा गठित टीम तथा स्वाट टीम जनपद बलिया द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अभियुक्त सुरज प्रकाश उर्फ सुरज राम पुत्र शिवधनी निवासी गोपालपुर निस्फी थाना रामपुर जनपद मऊ जो कि मु0अ0सं0 222/2021 धारा 392/342/411/458 भादवि तथा मु0अ0स0 01/2021 धारा 399.402.307 भादवि थाना रसड़ा जनपद बलिया मे वांछित तथा जनपद बलिया का 20,000/- रुपये का अन्तरजनपदीय इनामिया अभियुक्त को दिनांक 29.06.2021 की 08.15 बजे कस्बा रसड़ा के रोडवेज पश्चिमी गेट से मुखबीरी सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही न्यायिक अभिरक्षा मे मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।*
Discussion about this post