संवाददाता राकेश शर्मा मनासा (मध्यप्रदेश)
रतलाम। नगर में दिनांक 27 जून रविवार को मालवा पुण्यार्थ सेवा समिति खटीक समाज इंदौर- उज्जैन संभाग की बैठक का तथागत बिल्डिंग मटेरियल रतलाम पर सम्पन्न हुई। जिसमें लक्ष्मीनारायण बोरीवाल बरथून नीमच को सर्वानुमति से अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया जाना सुनिश्चित किया गया। सभी समाज जनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें विवाह योग्य बालक- बालिकाओं का परिचय सम्मेलन कर पुस्तक छपवाना, दसवीं उत्तीर्ण से ऊपर सभी छात्रों की सामान्य ज्ञान परीक्षा, कैरियर मार्गदर्शन करवाना, निर्धन असहाय समाज जन की मदद हेतु प्रयास करना आदि विषयों पर सभी समाज जनों द्वारा चर्चा की गई।
इस बैठक में एम आर के समिति के सचिव नीरज सांवरिया, सदस्य दिलीप सांवलिया, अनिल दायमा, निखिल बोरीवाल, ओमप्रकाश बोरीवाल, खटीक समाज मंदसौर अध्यक्ष देवीलाल खींची, संयोजक गोविंदराम सुहिल, नवयुवक मंडल नीमच पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मुकेश चौहान, सत्यनारायण चंदेल, नीमच रतलाम खटीक समाज अध्यक्ष मोतीलाल चौहान, मनोज खोईवाल, संजय सोलंकी, लक्ष्मीनारायण सुयल, जगदीश सुयल, विमल कुमार सुयल, समरथ बागड़ी आदि समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी कोषाध्यक्ष जगमोहन खींची द्वारा दी गई।
Discussion about this post