Uunchai Movie unchai movie castके | रवि ( दादा ) ,,
फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘ऊंचाई’ की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है, जिसकी घोषणा राजश्री प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर कर दी है।
11 नवंबर 2022 को राजश्री प्रोडक्शन कि ये 60वीं फ़िल्म रिलीज हो रही है। फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज एक साथ अपने उम्दा अभिनय की झलक दिखाएंगे। फिल्म में मुख्य भूमिका में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका, नफीसा अली सोढ़ी, डैनी डेन्जोंप्पा और परिणीति चोपड़ा भी हैं।
कमल कुमार बड़जात्या, स्वर्गिया राजकुमार कुमार बड़जात्या और अजित कुमार बड़जात्या ने महावीर जैन (महावीर जैन फिल्मस) और नताशा मलपानी ओसवाल (बॉण्डलेस मीडिया) के साथ मिलकर इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को साकार किया है।
ऊंचाई फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुंबई , लखनऊ,नेपाल और कानपुर में हुई है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जैसा कि सालों से राजश्री की फिल्में एक पारिवारिक विरासत की परंपरा को निभाती आयी हैं, इस बार भी फिल्म ‘ऊंचाई ‘ के जरिये ,ये फिल्म एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर होने का वादा करती है।
“unchai movie”
“unchai movie rajshri”
“unchai movie cast”
“unchai movie story”
“unchai movie wikipedia”
“unchai movie 2021”
“oonchai movie sooraj barjatya”
“unchai movie parineeti chopra”
“unchai movie shooting location”
“unchai movie trailer”
“unchained movie”
“unchained melody movie”
“unchained movie 2021”
“unchained melody movie appearances”
“unchained movie 1955”
“unchained melody movie ghost”
“unchained dirt bike movie”
“unchained movie 2022”
“unchained melody movie scene”
“unchai hindi movie”
Discussion about this post