कवयित्री कुसुम तिवारी ‘झल्ली’ के काव्य संग्रह ‘जीवन के इंद्रधनुष’ का विमोचन 18 दिसंबर को श्री राम मंदिर श्री वैष्णव आश्रम ट्रस्ट जोगेश्वरी के भव्य सभागृह में किया जाएगा। हिंदी साहित्य की प्रसिद्ध मासिक पत्रिका साहित्यनामा द्वारा इसका लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जीवन के इंद्रधनुष कुसुम जी की दूसरी कृति है। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में कुसुम तिवारी जी स्थापित साहित्यकार के रूप में जाने जाती हैं। एक शिक्षिका होने के नाते कुसुम तिवारी जी की रचनाएं श्रेष्ठ, गरिमामय और मर्यादित शब्दों से सृजित हैं।
इस लोकार्पण समारोह में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ शीतला प्रसाद दुबे, गीत एवं गजलकार सागर त्रिपाठी, मुंबई विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ करुणाशंकर उपाध्याय, डॉ दयानंद तिवारी, डॉ उमेशचंद्र शुक्ल, डॉ कृपाशंकर मिश्र,जिलेदार राय, डॉ मनोज दुबे, डॉ दृगेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार एड.विनोद पाठक, मेट्रो मुंबई न्यूज़ चॅनेल के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रपाल चतुर्वेदी, समीक्षक एवं समालोचक मिथिलेश मिश्र ‘वत्स’, साहित्यनामा के संपादक दिनेश वर्मा, पत्रकारिता कोष के संपादक आफताब आलम, विद्युत ध्वनि पत्रिका के संपादक राकेश तिवारी, कवि राम सिंह, एड. विनय दुबे, डॉ कुसुम गुप्ता, डॉ. दिलीप पाल, अनिरुद्ध पांडेय, डॉ. दीनानाथ यादव , आर. के. सर, कवि जगदीश सिंह, ललित पाल समेत अनेक विद्वतजन उपस्थित रहेंगे।
Discussion about this post