शादी का झांसा दे रिटायर्ड सिपाही करता रहा मानसिक शारीरिक शोषण

Updated: 25/12/2023 at 1:44 PM
Retired soldier continued mental and physical abuse on the pretext of marriage

सलेमपुर/देवरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के नवलपुर की एक महिला ने एक रिटायर्ड सिपाही पर शादी का झांसा देकर अपने साथ हुए शारीरिक और मानसिक शोषण का लगाया आरोप। शोषित महिला , दो महीनों से लगा रही थाने का चक्कर लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। महिला ने कहा कि 5 सालों से शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा अब इंकार कर रहा है। महिला ने बताया कि उक्त सिपाही उसके पति द्वारा दिए गए पैसे को भला फुला कर ले लिया। जिसकी शिकायत कोतवाली में करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। वही नवलपुर पुलिस चौकी द्वारा
दबंग रिटायर्ड सिपाही चौकी पे मैनेज करा दिया जाता है।

हर गांव हर नागरिक तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है -उप मुख्यमंत्री

अब दबंग रिटायर सिपाही महिला को मारने पीटने की धमकी देता है। महिला के घर पहुंच कर अपनी इच्छा पूर्ति करना चाहता है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस चौकी और कोतवाली में कर चुकी है। कई महीनो से महिला थाने का चक्कर लगा रही है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके कारण महिला ने अपनी जान की गुहार लगाते हुए बीते दिन एक बार फिर सलेमपुर कोतवाली को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की। ऑडियो मे महिला से गलत तरीके से बात करते और उससे गलत करने की बात कहते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है।
महिला लगातार 2 महीने से थाने और पुलिस चौकी का चक्कर लगा रही है। प्रताड़ित महिला थकहार कर मीडिया के सामने अपनी आप बीती बताइ। महिला ने कहा कि हमारे दो जुड़वा बच्चियों हैं और यह सिपाही हमें बार-बार धमकी दे रहा है और शोषण करने के लिए दबाव डाल रहा है। उसने हमारे पति द्वारा भेजे गए लाखों रुपए भी पहले फैसला कर ले लिया है।

First Published on: 25/12/2023 at 1:44 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India