राजस्व अधिकारी शासकीय योजनाओं में वांछित प्रगति लाए-कलेक्टर श्री चैतन्य

Updated: 22/06/2023 at 5:23 PM
IMG-20220215-WA0004
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में दिये गये अहृम दिशा-निर्देश दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरोमोह : शासन की जितने भी स्कीम हैं, उन सभी में राजस्व अधिकारी वांछित प्रगति लाएं, इनमें पीएम किसान, सीएम किसान या डाटा परिमार्जन में जो पेंडिंग है, उसको क्लियर करे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने समय सीमा बैठक के दौरान दिये। बैठक में अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ सहित जिलाधिकारी तथा व्हीसी के माध्यम से एसडीएम और तहसीलदार तथा सीईओ जनपद पंचायत मौजूद रहे।कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा कुंडलपुर महोत्सव 16 फरवरी से 23 फरवरी तक मनाने का निर्णय लिया हैं, इसमें बाहर से भी बहुत सारे लोगों की आने की संभावना हैं। उन्होंने ट्राफिक, लॉ-एंड ऑर्डर की व्यवस्था देखने के लिए सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री चेतन्य ने कहा सभी जनपदो एवं संबंधित विभागों की जिन व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरत हैं उन सभी को समय से उपलब्ध कराये। मार्च में सबंल योजना के पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि उनके खातों में अतंरित की जायेगी, जिसकी तैयारियां सभी सबंधित विभाग सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा दमोह जिले की बॉर्डर से लेकर कुंडलपुर तक जितनी भी सड़क हैं, उनको चेक कर लें यदि कहीं पर मेंटेनेंस की जरूरत हो या कहीं पर सांकेतिक बोर्ड लगाने की जरूरत हैं तो उनको समय पर पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा प्रयास किया जाये कि जिले के जितने भी जरूरी कार्य हैं वह समय से कंप्लीट हो जाए। टी.एल. में लगातार उसको मॉनिटर किया जायेगा और कहीं पर भी कार्यों में देरी ना हो, यही प्रयास लगातार किए जाये। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिक्रमण में नोटिस जारी कर हटाने की कार्यवाही की जाये। बैठक में अंकुर अभियान अतंर्गत लगाये जा रहे पौधरोपण की समीक्षा भी की गई बताया गया अभी तक 10 हजार पौधे लगाये जा चुके हैं।
First Published on: 15/02/2022 at 2:16 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India