बरहज, देवरिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय-सारणी निर्गत की की गई है। सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटो की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की अंतिम तिथि 05 दिसम्बर, 2023 तक तथा छात्र/छात्राओं के द्वारा आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर निर्धारित है।