बरहज रोड पर रोडवेज बस स्टैंड होने से आवागमन बाधित

Updated: 24/07/2024 at 7:23 PM
Roadways Bus Stand

बरहज- बरहज-तहसील जनपद देवरिया नगर पालिका क्षेत्र में रोड पर रोडवेज बस स्टैंड होने की वजह से आवागमन हमेशा बाधित रहता है। 

आपको बताते चलें बरहज नगर पालिका के ठीक पास बगल में यह रोडवेज बस का स्टैंड है एवं यहीं पर प्राइवेट बस एवं प्राइवेट टैक्सी जीप भी इसी रोड पर मौजूद रहते हैं। ठीक इसी तरह सलेमपुर के लिए टैक्सी स्टैंड शाहिद परिषद के ठीक बगल में और ठीक इसी तरह बड़हलगंज रुद्रपुर के लिए टैक्सी स्टैंड बरहज नगर पालिका क्षेत्र में स्थित सूरदास कूटी के समीप यह भी टैक्सी स्टैंड मेंन रोड पर ही मौजूद है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं स्थानीय लोगों के मुताबिक इन सभी दुर्घटनाओं का कारण इन सारे टैक्सी बस स्टैंड का सड़क पर होना एकमात्र कारण माना जाता है। बरहज स्वास्थ्य समुदाय केंद्र से रेफर मरीज को लेकर एम्बुलेंस मार्केट में किसी तरह अतिक्रमण के बीच से किसी तरह निकल भी जाता है लेकिन बरहज नगर पालिका के पास रोडवेज बस स्टैंड के समीप वाहनों की भीड़ होने की वजह से अक्सर एंबुलेंस को जाम में फंसा देखा गया है।
4 अगस्त को भव्य तिंरगा यात्रा निकालेगी युवा जोश देवरिया टीम 

सूत्रों के मुताबिक बरहज नगर पालिका क्षेत्र में बरहज रुद्रपुर रोड में ही रोडवेज बस स्टैंड बनाने का 2022 में शासन द्वारा बजट पास हुआ था। लेकिन यह रोडवेज बस स्टैंड धरातल पर कहीं भी वर्तमान में दिखाई नहीं देता बरहज देवरिया मार्ग पर रोड पर इस बस स्टैंड के बीच हर्ष चंद इंटर कॉलेज, एवं तमाम डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इसी बीच से होकर विद्यालय जाने के लिए उन्हें गुजरना पड़ता है। सूत्रों के मुताबिक रोड पर बस स्टैंड होने की वजह से यहां काफी भीड़ होती है जिसमें कुछ मनचले इन छात्राओं को छेड़ने का भी प्रयास करते रहते हैं। एवं कुछ दिन पहले प्राइवेट बस के ड्राइवर एवं रोडवेज बस के ड्राइवर के बीच सवारियों को लेकर कुछ दिन पहले काफी मारपीट भी हुई थी। बरहज नगर पालिका द्वारा इस स्टैंड का सुनिश्चित इंतजाम ना करके जहां पर यात्रियों के लिए पेयजल एवं शौचालय का इंतजाम हो। बावजूद इसके बरहज नगर पालिका द्वारा इन सभी स्टैंडों से नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक प्राइवेट वाहन से सिर्फ पैसा वसुला जाता है। शासन ने समय रहते ध्यान नही दिया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना कभी भी घटित हो सकती है। साथ ही साथ इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि आने जाने वालो को राहत मिल सके 

First Published on: 24/07/2024 at 7:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India