Rover Rangers children cleaned up the local college.Rover Rangers children cleaned up the local college.
बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया महाविद्यालय के रोव रेंजर अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं डॉ गायत्री मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई किया गया। रोव रेंजर्स के इस कार्यक्रम में ज्योति सोनकर प्रशिक्षक, आराधना कुशवाहा ,आकांक्षा श्रीवास्तव, रिद्धि शुक्ला, रूपा विश्वकर्मा, शिबू पांडे, प्रीति यादव , रूही सिंह ,विपिन कनौजिया, सुग्रीव कुमार, नीरज दुबे, आस्था पाठक, खुशी मद्धेशिया ,सुनिधि ,सनम खातून, शिवानी गोड, सोनी शर्मा, श्रुति सिंह, पूजा गुप्ता , रंजन यादव, कंचन राजभर, अंकित यादव, गार्गी, रूबी , खुशबू यादव, स्वेता चौरसिया, अनुष्का चौहान, जिया सिंह, अंकित त्रिपाठी ,सनी पांडे, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।