बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया महाविद्यालय के रोव रेंजर अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं डॉ गायत्री मिश्रा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई किया गया। रोव रेंजर्स के इस कार्यक्रम में ज्योति सोनकर प्रशिक्षक, आराधना कुशवाहा ,आकांक्षा श्रीवास्तव, रिद्धि शुक्ला, रूपा विश्वकर्मा, शिबू पांडे, प्रीति यादव , रूही सिंह ,विपिन कनौजिया, सुग्रीव कुमार, नीरज दुबे, आस्था पाठक, खुशी मद्धेशिया ,सुनिधि ,सनम खातून, शिवानी गोड, सोनी शर्मा, श्रुति सिंह, पूजा गुप्ता , रंजन यादव, कंचन राजभर, अंकित यादव, गार्गी, रूबी , खुशबू यादव, स्वेता चौरसिया, अनुष्का चौहान, जिया सिंह, अंकित त्रिपाठी ,सनी पांडे, आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।