देवरिया : सदर ब्लाक के ग्राम पचौहा में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को बृन्दावन से आए कथा व्यास आर्चाय पंडित अनिल कृष्ण ने कहा कि श्रीमद्भागवत के श्रवण से मनुष्य के जीवन में मोक्ष की प्राप्ति होती है भागवत कथा श्रवण से पापी से पापी जीव का उद्धार हो जाता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों से मुक्ति मिल जाती है। कथा को आगे बढ़ाते हुए घुंधकारी और गौकर्ण प्रसंग में कहा कि घुंधकारी जैसे महान पापी को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मोक्ष की प्राप्ति हुई और सदगति को प्राप्त हुए उन्होंने आगे कहा कि जब राजा परीक्षित को श्रृंगी ऋषि का श्राप लगा कि आज के सातवें दिन तक्षक नाग के डंसने से मृत्यु हो जायेगी तो यह जानकर राजा परिक्षित भयभीत हुए तब श्रीशुकदेवजी ने राजा परीक्षित को श्रीमद भागवत कथा सुनाकर मुक्ति दिलाई । इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाल कर सरयू तट से कलश में जल भरा शोभा यात्रा में जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया इस अवसर पर मुख्य यजमान रामनगीना दुबे अनिल दुबे, ग्राम प्रधान अक्षयवर कुशवाहा, लोरिक इण्टर कॉलेज के प्रबंधक मुन्ना यादव मौजूद रहे।
बरहज,देवरिया।
शत्रुघ्न सिंह बनाए गए भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य