देवरिया: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव देवरिया पहुंच कर शोकाकुल परिवारों से मिलकर सहानुभूति व्यतीत करते हुए मृतक आत्माओं को श्रद्धांजलि व्यक्त किया। आपको बताते चलें बीते 2 अक्टूबर को भूमि विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गई जिसमें एक तरफ से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव एवं दूसरे पक्ष से सत्य प्रकाश दुबे के मासूम किशोरियों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी गई जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की सरकार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में कहीं ना कहीं बीफल रही और उनके छोटे अधिकारियों से गलती हुई जिससे इतना बड़ा घटना घटित हुआ.
उन्होंने बताया कि प्रेमचंद यादव की हत्या कैसे हुई इसमें सरकार क्या छुपा रही है जिरो टोलेन्श की जो बात कर रहे हैं वह दोनों परिवारों को न्याय दें उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया की सरकार इस घटना पर भी राजनीतिक लाभ लेना चाहती है जबकि एक परिवार से देवेश दुबे ने अखिलेश से मिलने पर साफ तौर पर मना कर दिया देवेश दुबे ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अखिलेश से न मिलने के लिए एक पत्र के माध्यम से सूचना दे दिया जब इस विषय पर अखिलेश यादव से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि मैंने तो दोनों परिवार से मिलने के लिए आए थे लेकिन यदि वह नहीं मिले तो मैं क्या कर सकता हूं।