बरहज देवरिया/बरहज के रेलवे ढाला पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नगर पालिका की सफाई ना होने पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया संपर्क सूत्रों की माने तो एक तरफ कड़ाके की ठंड को देखते हुए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों को कमियां दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें रविवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विजय रावत के नेतृत्व में नगर पालिका में साफ सफाई ना होने को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी के माध्यम से 16दिसवर को महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विजय रावत ने बताया कि नगर पालिका में चारों तरफ भ्रष्टाचार लूट का सूट जारी है नगर पालिका के वार्डो में सफाई तक नहीं किया जाता है यही नहीं उन्होंने बताया कि नगर पालिका कूड़ा एकत्रित करने के लिए जमीन भी खरीद लिया है लेकिन रेलवे ढाला एवं सड़कों के किनारे आज भी कूड़ा फेंके जा रहे हैं जिससे बेजुबान जानवर मरते जा रहे हैं। जबकि संपर्क सूत्र एवं लोगों का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है जब चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी पार्टियां अपने-अपने दांव पेंच लोगों का वोट एकत्रित करने के लिए लगाते हैं और जनता के समक्ष एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम करते हैं लेकिन या सभी राजनेता एक थाली में खाते हैं और चुनाव जीतने के बाद आम जनमानस का दर्द उस तरह भूल जाते हैं जैसे शरीर में हुई पीड़ा दवा खाने के बाद समाप्त हो जाती है। प्रदर्शन विजय रावत के साथ मुख्य रूप से अमित यादव, अभिनव कुमार, रोहित मद्धेशिया, तारकेश्वर यादव, बादल प्रजापति, अमित कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।