राज्य

दौड़ प्रतियोगिता में संदीप में स्वर्ण पदक जीत गांव का नाम रोशन किया

रुद्रपुर देवरिया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को फिट रखने के लिए फिट इंडिया कैंपेन लॉन्च कर चुके हैं और खेल के प्रति युवाओं में भी जोश बढ़ रहा है।इन दिनों देखा जाए तो कोई टेनिस में नाम कमा रहा है तो कोई कुश्ती व मुक्केबाजी मे लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो इन जाने-माने खेलों से दूर दौड़ में अपना करियर बना रहे हैं। दौड़ प्रतियोगिता में संदीप गुप्त पुत्र अशोक गुप्त निवासी बौरडीह रुद्रपुर खेल में अत्यंत गंभीरता से रुचि रखते हैं तथा वे इस खेल के प्रति इतने दीवाने हैं कि जब वह बारह साल के थे तभी से लगातार इस खेल में बेहद गंभीरता, मेहनत, लगन व ईमानदारी से लगे हुए हैं और आज इसी का नतीजा है कि खेलो इंडिया के प्रतियोगिता में राजस्थान व नेपाल राष्ट्र में 200 मी. व 100 मीटर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर बौरडीह गांव का नाम रोशन किया इनके इस उपलब्धि पर गांव वाले काफी खुश है। संदीप गुप्त ने कहा बहुत सारी चुनौतियों का सामना किया है। मेरे पिता हमेशा मुझे कहते थे, ‘तुम जहां जाना चाहो जाओ, जो करना चाहो करो.’ केवल उन्होंने मेरा समर्थन किया, इसीलिए मैं यहां हूं।
पुलिस ने पिकप से चार गौवंशीय पशुओं को किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार 

The face of Deoria Tfoi