राज्य

संत निरंकारी मिशन द्वारा बरहज सरयू तट की की गई सफाई

बरहज, देवरिया। बरहज नगर में संत निरंकारी मिशन द्वारा सरयू तट पर एकदिवसीय शिविर लगाकर घाटों की साफ सफाई का कार्य किया सरयू तट की साफ सफाई के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि यूनिवर्सल ब्रदरहुड मिशन एक आध्यात्मिक संगठन है। संत निरंकारी मिशन खुद को “न तो एक नया धर्म और न ही मौजूदा धर्म का एक संप्रदाय, बल्कि एक जीवित सच्चे गुरु (सतगुरु) की कृपा से ईश्वर को महसूस करने में मदद करके मानव कल्याण के लिए समर्पित एक व्यापक आध्यात्मिक आंदोलन” के रूप में पहचान करता है” आज इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्याम सुंदर जायसवाल जी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम को शुरूआत किया गया तथा इस संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम सुंदर जयसवाल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया व नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने आज संत निरंकारी मिशन शाखा-बरहज के तत्वावधान में आयोजित सरयू घाटों की एक दिवसीय सफाई कार सेवा का शुभारम्भ किया.।

खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra