राज्य

शाम ढलते ही जगमगा उठा सरयू तट बरहज

बरहज ,देवरिया ‌। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम देव दिवाली का हजारों की भीड़ के साथ भव्य सरयू आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ आरती की शुरुआत शाम ढलते ही सात ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजन कर आरती शुरू किया गया। आरती में मुख्य रूप से आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, रमेश तिवारी अनजान ,क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, उप जिला अधिकारी अवधेश निगम, तहसीलदार नायब तहसीलदार बरहज, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह उप निरीक्षक एस एन राय, करुणेश राय, सदानंद यादव, शेषनाथ कनौजिया, श्याम सुंदर जायसवाल विनय मिश्र, अनमोल मिश्र, रामेश्वर यादव प्रधानाचार्य सरोजिनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज, बाबा राघव दास भगवान दास महिला महाविद्यालय, बाबा गया दास इंटर कॉलेज, न्यू जेनिथ विद्यालय ,कृष्णाअकैडमी, सरयू विद्यापीठ ,शिशु शिक्षा निकेतन, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ,एवं बरहज नगर के छोटे बड़े 25 ,विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य ,शिक्षक, छात्र-छात्राएं ,तथा नगर से लेकर क्षेत्र तक की गणमान्य जनता श्रद्धालु जन हजारों की संख्या में उपस्थित रहे । विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा तरह-तरह की रंगोलिया सरयू तट पर बनाई गई थी। जिससे सरयू तट की भव्यता में चार-चांद लग गया था अद्भुत सुंदरता देखने को मिली । सभी सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को

 नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra