◾शहरों में 8वीं से 12वीं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 12वीं की कक्षाओं में डेढ़ साल बाद फिर से लौटेगी चहलपहल और रौनक!
▪️श्रवण शर्मा / मुंबई
महाराष्ट्र के छात्रों तथा अभिभावकों के लिए बडी खबर है! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए, कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत के साथ 4 अक्टूबर से राज्य के स्कूलों को शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री की इजाज़त मिलने के पश्चात शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस संबंध में घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, कोरोना के नियमों का पालन करते हुए शहरों में 8वीं से 12वीं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5वीं से 12वीं की कक्षाओं की परमीशन दी गई है। इस निर्णय के बाद अब लगभग डेढ़ साल बाद फिर से स्कूलों में रौनक व बच्चों में चहलपहल नजर आऐगी।
ज्ञात हो कि, कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु बंद स्कूलों को फिर से खोलने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव सादर किया था। राज्य के कोरोना टास्कफोर्स से सलाह-मशविरा करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंजूरी मिले प्रस्ताव में जिलाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। अथार्त कोरोना से जुडी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य के जिलों के जिलाधिकारी संबंधित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।
सभी स्कूलों में कोरोना से जुडे सभी उपायों पर ध्यान रखना अनिवार्य होगा। बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठाना होगा। मास्क लगाना और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था को भी अनिवार्य किया गया है। साथ ही यह ताकीद भी दी गई है कि, जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है, वहां बच्चों को अलग-अलग शिफ्टों में बुलाना होगा। सभी शिक्षकों का वैक्सिनेशन और मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है।
Discussion about this post